दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजन,विधि विधान से अखाड़े का शुभारंभ
संवाददाता वीरेंद्र तिवारी
बाराबंकी रामनगर नगर पंचायत में स्व० राजा कुंवर सरनाम सिंह जी विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया।
दंगल के आयोजक अखंड प्रताप सिंह ने शनिवार को विधि-विधान से पूजा-पाठ कर अखाड़े का शुभारंभ कराया। शुभारंभ के बाद कुश्ती प्रेमियों की भारी भीड़ राजा साहब महल परिसर में उमड़ पड़ी।
दंगल में देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए नामचीन पहलवानों ने अखाड़े में अपने दमखम का प्रदर्शन दिखाया। उनके दांव-पेंच और रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को आकर्षित किया।
इस दौरान भाजपा नेता गौरी कान्त दीक्षित ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा पहलवानी कुश्ती खेल कूद युवाओं का आत्मबल और राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करती है।
इस दंगल में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, नेपाल, मध्यप्रदेश,सांवली बाराबंकी सहित दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया, इनमें राजस्थान के जल्लाद पहलवान,कालू पहलवान, नेपाल के लकी थापा पहलवान,भूरा पहलवान सहित दर्जनों पहलवान मौजूद रहे।



Social Plugin